Header Ad

बड़ी खबर: कपकोट में आभूषण सफाई के बहाने महिला को ठगा, पुलिस ने पकड़ा आरोपी को

कपकोट में आभूषण सफाई के बहाने महिला को ठगा, पुलिस ने पकड़ा आरोपी को

आरोपी को पकड़ा


कपकोट। पहाड़ों में इन दिनों ठगी का मामला काफी बढ़ने लगा है। आज फिर एक मामला कपकोट थाने से आया है जहाँ थाना क्षेत्रांतर्गत कपकोट में आभूषण सफाई के नाम पर महिला को ठग लिया गया। आपको बता दें कि कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फेरी वाले ने महिला को किसी तरह अपने विश्वास में ले लिया। महिला ने अपने कान के कीमती आभूषण उस अनजान व्यक्ति को सफाई के लिए दे दिए। जब महिला ने सफाई के बाद कान के आभूषण पहने तो महिला के कान में दर्द होने लगा, जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की। इसके बाद मामला थाने में पहुंचा। कपकोट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फेरें लगाने वाले व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति की पहचान छोटू कुमार पुत्र बबलू प्रसाद साह निवासी जमुनिया थाना बलिया ज़िला भागलपुर बिहार राज्य के रूप में हुई।

आरोपी व्यक्ति पूर्व में अल्मोड़ा जिले में रहता था। कपकोट पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति के पास से केमिकल सहित अन्य वस्तुएं बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि इस तरह बिना सत्यापन के बाहरी लोगों पर भरोसा ना करने की अपील की गई है।