Header Ad

Bageshwar: डीएम आशीष भटगांई ने हर्ष आर्ट गैलरी का किया भ्रमण, विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की खूब सराहना की

डीएम आशीष भटगांई ने हर्ष आर्ट गैलरी का किया भ्रमण, विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की खूब सराहना की Harsh Art Gallery Bageshwar

Dm ashish bhatgai Bageshwar


बागेश्वर के लेटी गाँव निवासी नंदन सिंह बीते कुछ वर्षों से जिले के होनहार बच्चों को पोर्ट्रेट पेंटिंग एवं अन्य प्रकार की पेंटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अपने गाँव बागेश्वर लौटे और उन्होंने हर्ष आर्ट गैलरी खोला, जिसके माध्यम से कई बच्चों को पेंटिग सीखा रहे हैं। नंदन की पेंटिंग की प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी अनुराधा पाल सहित कई लोगों ने काफी सराहना की है। नंदन की मेहनत रंग लाई और जिले के 60 से 70 बच्चों को वर्तमान समय में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

आज मंगलवार को बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हर्ष आर्ट गैलरी का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे भविष्य में बेहतर करियर की संभावनाएं बनती हैं। इस अवसर पर गैलरी संचालक नंदन सिंह ने जिलाधिकारी एवं उनके परिवार की पोर्ट्रेट पेंटिंग भेंट की, साथ ही 9 विद्यार्थियों ने भी अपनी कला-कृतियां प्रस्तुत कीं। नंदन सिंह ने बताया कि गैलरी में लगभग 60 विद्यार्थी, युवा और शिक्षक नियमित रूप से आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं।