नगर पंचायत नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी एवं सभासदों ने ली शपथ,
![]() |
शपथ ग्रहण करते हुए अध्यक्ष |
नगर पंचायत कपकोट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी एवं सभासदों को उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम ओ एन जी सी भवन कपकोट में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी एवं सभासदों ने आश्वासन दिया कि वह नगर के विकास में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
![]() |
सभासद |
इस अवसर पर मंडलखेत वार्ड से गजेंद्र सिंह कपकोटी, कपकोट बाजार वार्ड से गणेश चंद्र, शिवालय वार्ड से नीमा बिष्ट, भराड़ी वार्ड दीपक सिंह, ऐठान वार्ड से बिमला देवी, पालिडूंगरा वार्ड रेखा देवी एवं खीरगंगा वार्ड से प्रमोद चंद्र पांडे ने सभासद पद और गोपनीयता की शपथ ली।