Header Ad

Bageshwar : कपकोट के सीमांत गांवों के जरूरतमंद बच्चों को बांटे वंदे मातरम ग्रुप ने गरम कपड़े

जरुरतमंद बच्चों को कपडे देते हुए

Bageshwar : कपकोट के सीमांत गांवों के जरूरतमंद बच्चों को बांटे वंदे मातरम ग्रुप ने गरम कपड़े
Vande mataram group

वन्दे मातरम् ग्रुप द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को समय समय पर जरूरत सम्बंधित सामान वितरित करते आयी है, इस बार भी कपकोट के सीमांत गावों में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। वन्दे मातरम् ग्रुप के शैलेंद्र सिंह दानू ने बताया कि कपकपाती ठंड में भी बच्चे रोज़ाना स्कूल पढ़ाई के लिए जा पायें और अपना, अपने अभिभावकों, अपने पहाड़, अपने उत्तराखण्ड और अपने देश का नाम रोशन कर पाये इसी उद्देश्य से गर्म कपड़े वितरित किए जा रहें हैं। पिछले वर्ष से गर्म कपड़े बाँटने की मुहिम चलाई जा रही है।

वंदे मातरम ग्रुप के साथ बच्चे

पिछले वर्ष बागेश्वर का अंतिम गाँव कीमू, पिथौरागढ़ धारचूला का अंतिम गाँव नामिक, नामिक ग्लेशियर के पास लगे लीती गाँव, कनालगढ़ क्षेत्र का सीमांत गाँव पुड़कुनी सहित पिंडारी ग्लेशियर से लगे गाँव खाती के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस वर्ष पिंडारी ग्लेशियर से लगे गाँव बदियाकोट, धुर गाँव, सोराग गाँव, कर्मी गाँव, सरयू नदी के उद्ग़म स्थल से लगे गाँव सूपी तक बच्चों को गर्म कपड़े बाँट दिये हैं।भूपेन्द्र कोरंगा ने बताया कि यह सेवा वन्दे मातरम् ग्रुप से जुड़े लोगों द्वारा अपनी कमाई का कुछ हिस्सा देकर चलाई जा रही है। आगे भी यह सेवा जारी रहेगी। इससे पहले भी वन्दे मातरम् ग्रुप कोरोना काल में भी पहाड़ों में सेवा के लिये तत्पर रहा था।