Header Ad

Gityar Season 2 finale गित्यार सीजन 2 के विजेता रहे पिथोरागढ़ के सुमित कुमार, उप विजेता रहे अल्मोड़ा के सुनील

प्रथम स्थान सुमित कुमार

Gityar Season 2 गित्यार सीजन 2 के विजेता रहे पिथोरागढ़ के सुमित कुमार, उप विजेता रहे अल्मोड़ा के सुनील
Gityar Season 2 winner sumit kumar, run-up sunil kumar

उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़ के नरेंद्र टोलिया द्वारा गित्यार सीजन 2 का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय लोकगायन प्रतियोगिता गित्यार सीजन 2 का फाइनल बीते 30 अक्टूबर 2023 को हल्द्वानी में हुआ। एम बी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जोहार महोत्सव का तीसरे दिन 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। जोहार महोत्सव के समापन के दिन राज्य स्तरीय लोक गायन गित्यार सीजन 2 ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। बीते रात तक चला रंगारंग कार्यक्रम प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के सुमित कुमार विजेता घोषित किये गए। दूसरे स्थान पर अल्मोड़ा के सुनील कुमार रहे, जबकि तीसरे स्थान पर उत्तरकाशी के अविनाश भारद्वाज रहे। वहीं आपको बता दें कि 2018 में गित्यार सीजन 1 के विजेता पिथौरागढ़ ललित कुमार, नीरज चुफाल व विक्की आर्या विजेता घोषित किए गए थे। 

दूसरा स्थान प्राप्त सुनील कुमार

Gityar Season 2 winner sumit kumar, run-up sunil kumar

गित्यार सीजन 2 के विजेता को 25000 रूपये, द्वितीय विजेता को 15000 रूपये वहीं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 रूपये चेक ड्राफ्ट और ट्रॉफी प्रदान की। यहीं आपको बता दें कि राज्य स्तरीय ग्रांड फिनाले में देहरादून से अविनाश भारद्वाज, अल्मोड़ा से सोनिया मनराल, अजय मिश्रा, सुनील कुमार, पिथौरागढ़ से सुमित कुमार, पौड़ी गढ़वाल से मंदीप सिंह, वसुधा गौतम, उत्तरकाशी से श्रुति खंडूड़ी, नैनिताल से पूजा पंत व हरिद्वार से रजत पाल के बीच बेहतरीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को जीवित रखती है। और यह भी कहा कि जोहार द्वारा संस्कृति को लेकर बेहतरी कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्म श्री प्रीतम भरतवाण, नैनाथ रावल, वीना तिवारी, राजेंद्र चौहान आदि थे। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में तीन दिवसीय जोहार महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

तीसरा स्थान पर अविनाश भारद्धाज


इससे पहले सांस्कृतिक विभाग खटीमा से आयी बंटी राणा की टीम थारू जनजाति के होली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं उत्तराखंड के मशहूर लोक गायकों द्वारा भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन मोह लिया, लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल का गीत ग्वाल वालों का संग मा..सिलगड़ी का पाला चाला..  राकेश खनवाल का क्रीम पौडरा घिसनी किले नै.. रोहित चौहान का खुटयूं मा घुगुरु.. ललित कुमार का ब्वारी चाहा पिला दे.. नीरज चुफाल का अल्मोड़ा अंगरेज आयो टेक्सी मा.. गीतों में दर्शक खूब थिरके।

बता दें कि राज्य स्तरीय लोक गायन प्रतियोगिता आयोजन फाइनल के निर्णायक मीना राणा, माया उपाध्याय, संदीप सोनू, दीवान कनवाल, डॉ राकेश भट्ट, प्रह्लाद मेहरा, कल्पना चौहान, संजय कुमोला, कैलाश कुमार, हेमा हर्बोला, स्मित तिवारी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका आर जे काव्या, हेमन्त बिष्ट ने निभाई। इस कार्यक्रम के अवसर पर नरेंद्र टोलिया, देवेंद्र सिंह धर्मसक्तु, भरत रावत, कैलाश धर्मशक्तू, धीरेन्द्र पांगती आदि मौजूद रहे।