Header Ad

दर्शन फर्स्वाण व दीपा नगरकोटी की आवाज में द्यो लागो नैनीताल गीत हुआ रिलीज, Video Viral

वीडियो अलबम

दर्शन फर्स्वाण व दीपा नगरकोटी की आवाज में द्यो लागो नैनीताल गीत हुआ रिलीज, Video Viral

द्यो लागो नैनीताल वीडियो गीत ने यूट्यूब में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। दर्शन फर्स्वाण और दीपा नगरकोटी की मधुर आवाज में इस गीत का प्रोमो 2 दिन पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसे देख दर्शक खुश हो गए अब वीडियो का था इंतजार आज 21 अगस्त को पूरी वीडियो अपलोड किया तो चंद घंटों में हजारों दर्शकों ने देख लिया। जबकि रिल्स बनाने भी शुरू हो गए। वीडियो में अभिनय किया है नताशा शाह और वरुन रावत ने इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक से एक बढ़कर गीत उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े और उत्तराखण्ड की तीज त्यौहार पारंपरिक गीतों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले लोक गायक युवा से लेकर बुजुर्गों के दिलों में भी राज कर रहे हैं।  सुपर हिट गीत मोतिमा और मोहनी गीत के बाद अब दोनों की आवाज ने धमाल मचा दिया है। इनके गीतों में दर्शक झूमने को मजबूर हो जाते हैं।

Superhit Kumaoni Video Song

दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की जोड़ी को बहुत प्यार और पसंद किया जा रहा है, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल, जौनसार और देश विदेश में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। उत्तराखण्ड की संस्कृति से जुड़े गीतों को मान सम्मान भी दिया जा रहा है। इस वीडियो के निदेशक सोहन चौहान है जो इन दिनों काफी अच्छी वीडियो उत्तराखंड को दिए हैं। द्यो लागो नैनीताल गीत के बोल दीपा नगरकोटी द्वारा लिखे गये हैं। गीत में राकेश भट्ट और पवन गुसाईं ने संगीत दिया है वहीं गीत की रिकॉर्डिंग केदार स्टूडियो देहरादून में की गयी है।