Header Ad

Breaking: उत्तराखंड के इस जिले में सभी स्कूलों में होगी छूट्टी, आदेश जारी पढ़ें पूरी खबर..

स्कूल बंद

Breaking: उत्तराखंड के इस जिले में सभी स्कूलों में होगी छूट्टी, आदेश जारी पढ़ें पूरी खबर..

उत्तराखंड में लगातार बढ़ती बारिश से नदी नाले उफान पर हैं वहीं एक और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा लगातार अलर्ट किया जा रहा है। अभी अभी फिर एक आदेश और जारी हो गया है। हरिद्वार जिलाधिकारी गर्ब्याल ने भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12वीं तक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी कल यानि 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। कल जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के ईमेल सन्देश द्वारा 22/8/2023 समय दोपहर 2 बजे दिनांक 22 से 26 अगस्त तक अगले 5 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 /8/ 2023  को जनपद हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं कहीं पर अन्यन्तभारी बारिश तथा आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी है। 

कल सभी स्कूल होंगे बंद Weather alert

वहीं गंगा नदी जा जलस्तर बढ़ने की संभावना से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 23 अगस्त यानि बुधवार को अवकाश घोषित किया है। साथ ही यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं हों उन्हें  अपने  समयानुसार यथावत संचालित किए जाएंगे। आदेश अभी से लागू होगा। 

School News Today