Header Ad

25 वर्षीय दीपक वर्मा कर रहे 22 हजार किमी की पैदल यात्रा, उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों में भी कर चुके यात्रा Deepak Varma

25 वर्षीय दीपक वर्मा कर रहे 22 हजार किमी की पैदल यात्रा, उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों में भी कर चुके यात्रा Deepak Varma

दीपक वर्मा यात्रा के दौरान


राजस्थान कोटा निवासी दीपक वर्मा इन दिनों देश भ्रमण पैदल यात्रा कर रहे हैं। दीपक वर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर, 2022 को, कोटा से महाकालेश्वर तक 300 किमी की दूरी तय करते हुए एक और एकल पदयात्रा शुरू की। मेरी योजना के अनुसार यात्रा 14 दिनों में पूरी हुई थी वहीं दीपक ने अगस्त-अक्टूबर 2022 में, कोटा से केदारनाथ, बद्रीनाथ और नीलकंठ मानदेव तक 3000 किमी की यात्रा पर निकला। रास्ते में, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, हरियाणा, और यूपी से होकर अब उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, बद्रीनाथ और ऋषिकेश में रुकते हुए अंत में नीलकंठ मानदेव पहुंचा। 

Deepak Varma


इस एकल ट्रेक को पूरा करने में दीपक वर्मा ने बताया कि लगभग 2 महीने लगे, जो 20 अगस्त को शुरू हुआ और उसी वर्ष 10 अक्टूबर को समाप्त हुआ। इसी पैदल यात्रा को जारी रखते हुए दीपक वर्मा ने कहा कि मेरा मिशन पूरे भारत में सनातन धर्म की खोज की यात्रा शुरू करना है। मैंने 25 मार्च 2023 को अपनी 22,000 किमी की पैदल यात्रा शुरू की और उन्होंने बताया कि अनुमान है कि इस यात्रा को पूरा करने में मुझे तीन साल लगेंगे। इस दौरान, मैं विभिन्न राज्यों की यात्रा करूंगा, अनगिनत मंदिरों का दौरा करूंगा, नए लोगों से मिलूंगा और सनातन धर्म के बारे में अपने ज्ञान का विस्तार करूंगा। इसी नई दिशा निर्देश को देखते हुए 25 वर्षीय दीपक वर्मा पूरे देश का पैदल यात्रा भ्रमण करने को निकले हैं। अभी तक दीपक ने 3200 किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर पूरी कर ली है। उत्तराखण्ड देवभूमि में धारी देवी माता मंदिर, अगस्तमुनि गुफा, वसिष्ठ गुफा, पंच केदार, सात बद्रीनाथ, ओम्कारेश्वर, हेमकुंड साहिब जैसे बड़े बड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन किया है। 

भोलेनाथ के दर्शन करते