Header Ad

"समावेशी शिक्षा" पुस्तक का किया विमोचन Samaveshi Shiksha Book

"समावेशी शिक्षा" पुस्तक का किया गया विमोचन Samaveshi Shiksha Book
पुस्तक का विमोचन करते हुए

हल्द्वानी। डॉ. पूजा त्रिपाठी व डॉ. अमित कुमार दुबे द्वारा लिखित पुस्तक "समावेशी शिक्षा: प्रविधि और सिद्धांत" का विमोचन स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी किशनपुर, गौलापार नैनीताल में विभागाध्यक्ष डॉ.अंजना मेहता बसेड़ा की अगुवाई में किया गया तथा इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। पूजा त्रिपाठी इसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा इन्होंने एम. ए. (अंग्रेजी और इतिहास) बी.एड. एम.एड., पीएच.डी. की शिक्षा प्राप्त की है। शिक्षाशास्त्र विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ लगभग 03 पुस्तकों में बी.एड. पाठ्य सामग्री की इकाइयों का भी लेखन कार्य किया है। लगभग 07 शोध पत्र राष्ट्रीय जर्नल पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इनकी इस पुस्तक में "समावेशी शिक्षा" से संबंधित सभी तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है । इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका पंत पांडे, गंगा सिंह बसेड़ा, हेमा दानी आदि लोग उपस्थित रहे ।