Header Ad

बागेश्वर की बेटी मीनू जोशी ने 98.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण Meenu Joshi Passed UGC NET exam

बागेश्वर की बेटी मीनू जोशी ने 98.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण Meenu Joshi Passed UGC NET exam

Bageshwar ।  राज्य के बागेश्वर जिले से ख़ुशी की खबर सामने आयी हैं। बता दें कि देवभमी की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र या फिर खेल, या तो फिर भारतीय सेना में की बात हो। अब बागेश्वर जनपद मुख्यालय की प्रतिभावान मीनू जोशी ने यूजीसी नेट Meenu Joshi UGC NET exam Passed की परीक्षा 98.99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। जो जिले के नगर के निकट चौरासी में रहती है । जहाँ उनके परिवार में खूशी का माहौल बना हुआ है। वहीं समूचे क्षेत्र में भी ख़ुशी की लहर है।

Meenu Joshi UGC NET Topper


मिली जानकारी का अनुसार बागेश्वर निवासी मीनू जोशी पुत्री पूरन जोशी इस वक्त डीएसबी कैंपस नैनीताल से पीएचडी कर रहीं हैं, आपको बता दें कि मीनू के पिता पूरन जोशी पूर्व सैनिक तथा माता विमला जोशी गृहिणी हैं। मीनू जोशी ने हाईस्कूल 2012 और इंटर 2014 में केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से पास किया। जिसके बाद उन्होंने बीकॉम 2017, बीएड 2020, एमकॉम 2021 बागेश्वर महाविद्यालय से पास किया। वहीं मीनू ने बताया की इस सफलता का श्रेय माता पिता व भाई बहन के अलावा अध्यापक डॉ. अतुल जोशी व अन्य वाणिज्य विभाग के शिक्षको को दिया तथा उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी का आशीर्वाद से मैंने यह मुकाम पाया है।


मीनू जोशी वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी की दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रो.अतुल जोशी विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, डॉ आरती पंत, डॉ.विजय कुमार , डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल , डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश, पूजा जोशी, शोध छात्र आस्था अधिकारी , पंकज भट्ट , सुबीया नाज, प्रीति, रितिशा शर्मा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल , राधा देवी तथा विशन चंद्र ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी। वहीं उन्हें बधाई देने वालों का घर पर भीड़ लगी हुई है।