Header Ad

संदीप सोनू व मेघना चंद्रा का "गंगोलीहाट म्याल लागी रौ" झोड़ा गीत हुआ रिलीज दर्शकों को खूब आ रहा पसन्द New Song Sandeep and Meghna

DEVBHOOMI LOK KALA UDGAM CHARITABLE TRUST (NGO) से हुआ है यह गीत रिलीज, दर्शकों को आ रहा खूब पसंद
Song Poster

खड़क सिंह मेहता

हल्द्वानी। चर्चित उत्तराखण्डी लोक गायक संदीप सोनू (Uttarakhandi Folk Singer Sandeep Sonu)  व लोक गायिका मेघना चंद्रा Meghna Chandra का "गंगोलीहाट म्याल लागी रौ" Gangolihat Myal Lagi Ro गीत रिलीज होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गीत को झोड़ा चाचरी वर्जन में गाया गया है। यह गीत पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में लगने वाला मेला से आधारित है। Sandeep Sonu संदीप सोनू ने बताया कि अब की बार उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के लिए कुछ नए अंदाज में यह गीत को लाये हैं। 

वहीं उन्होंने कहा कि इस गीत में जीजा संतरे (नारंगी) का ब्यापारी बन के गंगोलीहाट मेले में जाता है और स्याळी को मिलने को कहता है कि तू भी आ जाना मेले में घूमने के लिए बस इसी तरह से इस गीत में जीजा स्याळी का मिलन वर्णन कर दर्शाया गया है। कई पारम्परिक गीत झोड़ा चाचरी सहित पहाड़ी डीजे गीत भी गाये हैं। जो दर्शको को खूब पसंद भी आते हैं। इस गीत के फेसबुक इंस्टाग्राम पर खूब रिल्स भी बनने शुरू हो गए हैं। यह गीत को यूट्यूब पर 3 दिन में 35000 हजार करीब दर्शकों ने देख लिया है। 2 हजार से ज्यादा लोगों ने गीत को पसंद किया है। वहीं उत्तराखंड की युवा वर्ग की गायिका मेघना चंद्रा ने भी संगीत प्रेमियों को खूब अच्छे व सुपरहिट गीत दिए हैं ।


गंगोलीहाट म्याल लागी रौ गीत के बारे में जानें 

देवभूमि लोक कला उद्गम चार्टेबले ट्रस्ट (NGO) DEVBHOOMI LOK KALA UDGAM CHARITABLE TRUST यूट्यूब चैनल से इस गीत को रिलीज किया है। इस गीत के निर्माता पूजा पिलख्वाल, दीवान सौन व दीपा सौन हैं। इस गीत को दिलीप कुमार द्वारा लिखा गया है। सुप्रसिद्ध रिकार्डिस्ट सागर शर्मा ने गीत की रिकॉर्डिंग की तथा चंदन सिंह ने गीत को संगीत से सजाया। मेघना चंद्रा व संदीप सोनू की आवाज की जादू से गीत में चार चाँद लग गए।  वहीं DEVBHOOMI LOK KALA UDGAM CHARITABLE TRUST (NGO) यूट्यूब चैनल पर 39 हजार करीब सदस्य जुड़े हुए हैं। चैनल पर करीब 900 वीडियो अपलोड हैं। 


गीत को सुनने के लिए इस लाइन पर टच करें 

मेघना चंद्रा के सुपरहिट गीत (Meghna Chandra Superhit Song)

  • कोसी गाड़ा धाना
  • घस्यारी
  • भानुमति
  • नाथुली
  • हिट मधु
  • मधुली हीरा
  • चचड़ी
  • रो की लछिमा
  • ना रो पलटन जाणें में
  • सौ रूपें क बोतल

संदीप सोनू सुपरहिट गीत (Sandeep Sonu Superhit Song)

  • मेरी गाड़ी
  • बरंडी बोतल
  • रीना
  • मोंटी चचा
  • जनम-जनम
  • गुम-सुमा