Header Ad

Breaking News : वीसीएमटी में धूमधाम से मनाया गया गांधी–शास्त्री जयंती

वीसीएमटी कॉलेज किशनपुर गौलापार में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व कविता पाठ सम्मलित हैं 

उत्तराखंड न्यूज़ वाणी ब्यूरो

देश भर में आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है , इस अवसर पर वीसीएमटी कॉलेज किशनपुर गौलापार में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व कविता पाठ सम्मलित हैं इनमें सभी बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या महोदय डॉ सुलोचना परवाल द्वारा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला और गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को प्रशिक्षुओं के सम्मुख रखा ।

पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन करते हुए

इसके साथ ही शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजना बसेड़ा मेहता द्वारा बीएड प्रशिक्षुओं को लाल बहादुर शास्त्री के त्याग व प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। कविता ,निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन क्रमशः असिस्टेंट दीपिका पंत पांडे, प्रमोद कुमार, गंगा सिंह बसेड़ा द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रवीन सिंह धामी, गौरव सिंह, हंसी भट्ट क्रमश प्रथम , द्वितीय व तृतीय रहे।
पुरस्कार देते हुए

इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में वैशाली मेहता, किरनदीप आर्या, विनय कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। काव्य पाठ में बबिता पांडे,पंकज पांडे,आकांक्षा जोशी क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। सभी विजेताओं को प्राचार्य के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वीसीएमटी के समस्त कर्मचारी व सभी बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।