Header Ad

इंटर कॉलेज हिचोडी कपकोट में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

स्वतंत्रता की रणभूमि हो या सद्भावना का उद्गार हो 
हर युग मे इस धरा पर एक लौहपुरुष बार  बार हो
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई

उत्तराखंड न्यूज़ वाणी ब्यूरो

कपकोट। आज विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हिचोडी कपकोट में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा भारतीय इतिहास में दिया गया योगदान पर आज के मुख्य वक्ता हेमचंद्र पांडे के द्वारा प्रकाश डाला गया और  कहा  कि हमें ऐसे महापुरुषों का अनुसरण करना चाहिए और इनके द्वारा बताए गए सत मार्ग पर चलना चाहिए। स्वतंत्रता की रणभूमि हो या सद्भावना का उद्गार हो 

इंटर कॉलेज हिचौड़ी कपकोट के बच्चे

हर युग मे इस धरा पर एक लौहपुरुष बार  बार हो लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। और बताया कि वे आधुनिक भारत के शिल्पकार थे और हमारी प्रशासनिक प्रणाली के निर्माता भी। उनकी गणना आधुनिक भारत की विकास-यात्रा के प्रमुख मार्गदर्शकों में होती है। हमारा देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त आचार्य बंधु बहने उपस्थित रहे।