Header Ad

नहीं रहे मेरी बामणी Meri Bamani के फेम् गायक व अभिनेता नवीन सेमवाल Naveen Semwal, संगीत जगत में दुःख का कहर ढाया

पहाड़ की संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे नवीन सेमवाल ने देहरादून में ली अंतिम सांस

ब्यूरो चीफ उत्तराखंड न्यूज़ वाणी

उत्तराखंड के मशहूर अभिनेता व् लोकगायक नवीन सेमवाल अब नही रहे। आज मंगलवार को उत्तराखंड के लिए काला दिन साबित हुआ। बीते 10 दिनों में उत्तराखण्ड संगीत जगत ने दो कलाकार खो दिए हैं। इससे पूर्व उत्तराखंफ के मशहूर संगीतकार व् लोकगायक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी अब नवीन सेमवाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता नवीन सेमवाल लंबे समय से टीवी की बीमार से जूझ रहे थे। बीते दिन 12 जून को हिमालय अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टर इनके उपचार में जुटे हुए थे। उपचार के दौरान ही नवीन सेमवाल ने प्रातः 6:30 बजे दम तोड़ दिया था। इस दुःखद खबर से उत्तराखंड की संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम लोगों ने दुःख जाहिर किया है।

लोकगायक नवीन सेमवाल (फाइल फोटो)

अभिनेता नवीन सेमवाल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद फाटा गांव के रहने वाले थे। जबकि वर्तमान में अपने परिवार के साथ रुद्रप्रयाग के बेलनी गांव में निवासरत थे। नवीन सेमवाल व हेमा नेगी कारसी ने मेरी बामणी गीत गया था। इस गीत ने नवीन सेमवाल को उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों में भी पहचान दिलाई। इस गीत के स्टूडियो वर्जन वीडियो में खुद ही अभिनय किया था। संगीत प्रेमियों को इनके गीत खूब पसंद आते हैं। सेमवाल ने उत्तराखण्ड गीत संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। उन्होंने कई सुपरहिट गीत व् फिल्म उत्तराखंड को दिए है। उनकी सुरीली आवाज को सुनने के लिए दर्शक इंतजार करते थे। 

नवीन सेमवाल के सुपरहिट वीडियो गीत कुछ इस तरह हैं- बामणी तू, संजू का बाबा, 

पांगरी का मेला, ओ रे स्वीटी, गंगा राम, फागुणं फुलार आदि। लघु फिल्म व् हास्य कलाकार के रूप में अपनी भूमिका निभाई है।