Header Ad

गौरव बिष्ट (Gaurav Bisht) का 'झुमका बरेली कानू मां' गीत हुआ रिलीज, लोगों को खूब आ रहा पसंद ....Uttarakhnd news vaani

गीत एलबम
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के गीत-संगीत व संस्कृति की बात कुछ और ही है । गढ़वाल, कुमाऊं व जौनसार की बोली में पहाड़ी गीतों की धुन व रीति रिवाजों को जीवित रखने में उत्तराखंड के कई सुपरस्टार गायक व गायिका हैं । जिनमे से एक नाम गौरव बिष्ट का आता है, जिन्होंने बचपन से लेकर अब तक 60 से 70 गीत गाये हैं। गौरव बिष्ट ने अभी तक उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भी स्टेज शो करते आये हैं। संगीत  प्रेमियों को गौरव बिष्ट का व पहला गीत जिस गीत ने उत्तराखंड व बाहरी राज्यों मे एक अलग पहचान बना ली थी। जी हाँ  गीत के बोल  "उत्तराणी कौतिक में  मेरी अमा हरै गे"। 

इस गीत एलबम गौरव की सुपरहिट रही। इसके बाद  गौरव बिष्ट ने पीछे मुड़कर नही देखा , कई गीत लोगों के बीच ले आये। हाल ही में रिलीज हुआ "झुमका बरेली कानू में" गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गीत को गौरव बिष्ट ने गाया व लिखा है । इस गीत में उत्तराखंड के जानेमाने संगीतकार मोती शाह ने संगीत दिया है साथ ही गीत की रिकॉर्डिंग वरिष्ठ रिकॉर्डिस्ट सागर शर्मा ने किया । गीत को एडिड विक्की मिरोला ने किया है। गीत के निर्माता अंजली असवाल है। 

गौरव बिष्ट (युवा गायक)

अल्मोड़ा के जागेश्वर में रहने वाले गौरव बिष्ट अभी वर्तमान में दिल्ली रखते हैं। गौरव बिष्ट ने बताया कि मेरे सहयोगी व मार्गदर्शक हमेशा से मेरे पिताजी रहे। मेरा लक्ष्य अपनी पहाड़ की संस्कृति को गीत-संगीत के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत करना है। ताकि हमारी उत्तराखंड की बोली देश विदेशों तक पहुँच सके, हमेशा उत्तराखंड की संस्कृति बोली भाषा जीवित रखने में अपना सहयोग देते रहूँगा।

गौरव बिष्ट के सुपरहिट गीत -

  • मेरी अम्मा हरै गे
  • मैं निजा परिदेश
  • हिमा लेँचा परैली
  • पहाड़ों की बाना
  • नांख की नथुली में मधुली
  • म्यर पहाड़
  • ओ दीदी भुली
  • ग्वालदम की गाड़ी मां
  • लहंगा में ब्यौली
  • चल रे मंजू 
  • नॉन स्टॉप गीत