Header Ad

यूजर चार्ज के विरोध में कवि जोशी ने दिवसीय उपवास जूस पी कर तुड़वाया , कहा मंगलवार तक यूजर चार्ज वापस न लेने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन

बागेश्वर। बागेश्वर में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी द्वारा लगाई गई यूजर चार्ज के विरोध में किए जा रहा एक दिवसीय उपवास को पूरे होने पर, तहसीलदार व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने मौखिक आश्वासन में की 72 घंटे में बोर्ड की आपातकाल बैठक बुलाकर यूजर चार्ज वापस लेंगे। इसी के साथ आश्वासन के बाद प्रशासन द्वारा युवा कांग्रेस बागेश्वर के जिला अध्यक्ष कवि जोशी को जूस पिलाकर उनका एक दिवसीय यानी 24 घंटे पूर्ण होने पर उपवास तुड़वाया गया। 


उपवास  पूरे होने  के बाद कवि जोशी ने प्रशासन को लिखित ज्ञापन दिया जिसमें 4 जनवरी 2022 तक यूजर चार्ज को नगर पालिका द्वारा वापस लेने को कहा। यूजर चार्ज को वापस न लेने पर 4 जनवरी 2022 को नगर के सभी व्यापारियों की दुकानें वह सभी टैक्सी यूनियन की यातायात सुविधा बंद करने की चेतावनी दी। इसी के साथ व्यापारियों व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

यूथ कांग्रेस के 24 घंटे के उपवास के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, नगर पालिका मंच अध्यक्ष पंकज पांडे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व मुख्यमंत्री OSD रणजीत दास, कांग्रेस जिला महामंत्री बालकृष्ण, पूर्व मंत्री राजेंद्र टंगड़िया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीता रावल, प्रदेश प्रवक्ता अंकुश, उपाध्याय गौरव जयसवाल, मनीष जयसवाल, सुनील पांडे, जयदीप कुमार, गोकुल परिहार, उमेश मनराल जीवन पांडे, गोविंद चंदोला, गणेश कुमार, कमल कोहली, राजू पांडे, राकेश, आशीष कोहली, प्रेम पाठक, धीरज गढ़िया, फिरोज खान, धीरज धपोला, संस्कार खैर, अंकित नगरकोटी आदि लोग मौजूद रहे।