Header Ad

ओहो रेडियो (OHO Redio) द्वारा आयोजित उत्तराखंड महोत्सव में शामिल हुये मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, नेगी व भरतवाण

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, नरेंद्र नेगी व प्रीतम भरतवाण

देहरादून। मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वे ऑडिटोरियम में ओहो रेडियो द्वारा आयोजित "उत्तराखण्ड महोत्सव" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने वाले लोग समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी लोक संस्कृति एवं लोक कला को बढ़ावा देने वालों के प्रयासों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने गायक  गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण , लोकगायक नैननाथ रावत तथा आर जे काव्या के साथ बेडू पाको बारामासा लोकगीत भी गाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप हम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। वे स्वयं दिन रात प्राण, प्रण एवं सच्ची निष्ठा के साथ राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्वतीय बन्धु समाज समिति नवोदय नगर, हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी वर्चुवली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कई  लोक कलाकार मौजूद रहे।