Header Ad

Haridwar : हरिद्वार लक्सर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएं की और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया ख़बर पढ़ें...

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

राज थापा (UNV)

           प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लक्सर में 4922.82 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

  • मुख्यमंत्री ने ग्राम केहड़ा परगना मंगलौर में 230.36 लाख रुपये की लागत से बने बस स्टैंड
  • 86.24 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय इंटर कालेज, निरंजनपुर में चाहरदीवारी और 2 प्रयोगशाला
  • 45.86 लाख रुपये की लागत से ग्राम नगला खिताब में बने बारातघर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री धामी ने 145.65 लाख रुपये की लागत से ग्राम सुल्तानपुर में मार्ग का पुनः निर्माण कार्य शुरू कराया
  • 117.03 लाख रुपये की लागत से ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क का निर्माण एवं भोगपुर-रायसी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया
  • उन्होंने 203.92 लाख रुपये की लागत से ग्राम अकीबा खुर्द, ग्राम दरमाहपुर एवं बहालपुरी को जोड़ने वाले मार्ग के सुदृढ़ीकरण
  • 4093.76 लाख रुपये की लागत से केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत भोगपुर-रायसी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया
  • मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर नगर में खेल मैदान का निर्माण, ग्राम भिक्कमपुर, जीतपुर में आवश्यकतानुसार SDRF की तैनाती किए जाने की घोषणा
    शिलान्यास के दौरान
  • ग्राम भिक्कमपरु, जीतपुर में विद्युत आपूर्ति हेतु यथा आवश्यक क्षमता के विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण किए जाने की घोषणा की है
  • मुख्यमंत्री ने  गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर-बालावाला सड़क का निर्माण
  • लक्सर नगर में रेलवे अण्डरपास/ओवर हेड ब्रिज का निर्माण
  • ग्राम पंचायत सुल्तानपुर
  • आदमपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने एवं नगर पंचायत लक्सर के प्रमुख चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगाए जाने की घोषणा भी की है।