Header Ad

बागेश्वर में ई रिक्शा को दी हरी झंडी स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी पूरी खबर पढ़े....

 

बागेश्वर में ई रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

ब्यूरो चीफ (UNV)

           समय बदलने के साथ साथ हर व्यस्थाओं में परिवर्तन का होना भी जरूरी है। कई समय से जनपद बागेश्वर की जनता द्वारा ई रिक्शा की मांग रही है। ताकि स्थानीय लोगों को ज्यादा समय बड़ी टैक्सियों का इंतजार ना करना पड़े। लोगों को 4 या 5 किलोमीटर तक जाने के लिए भी टैक्सी करनी पड़ती थी अब इससे मुक्त होकर अब बागेश्वर में भी टैक्सी का इंतजार ना कर के ई रिक्शा का फायदा लोगों को मिलेगा ।

          बुधवार को बागेश्वर नगर में नगर पालिका परिषद बागेश्वर के द्वारा ई-रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए समर्पित किया। ई-रिक्शा के शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष  बसन्ती देव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नवीन परिहार,  मोहन उप्रेती , नवीन आर्या , कैलाश आर्या , नीमा डयराकोटी , संतोष व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।