Header Ad

दीया सोसाइटी ने दीपावली पर वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह में बाँटी खुशियाँ

दीया सोसाइटी ने दीपावली पर वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह में बाँटी खुशियाँ

कम्बल और मिठाई बांटते हुए


दीपावली के शुभ अवसर पर दीया सोसाइटी द्वारा राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय, जनपद बागेश्वर स्थित वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह में पहुँचकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के बीच कंबल और मिठाई वितरित की गई। इस दौरान सोसाइटी के सदस्य गंगा सिंह बसेड़ा, विनोद चंद्र जोशी, योगेश बिष्ट, रीता कार्की बसेड़ा, विनय कुमार, अनीता रावत आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गंगा सिंह बसेड़ा ने कहा कि “दीपावली का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब हम अपनी खुशियाँ समाज के उन लोगों के साथ बाँटें, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। दीया सोसाइटी का उद्देश्य यही है कि समाज में प्रेम, सेवा और अपनत्व की भावना को बढ़ावा दिया जाए।” बता दें कि दीया सोसाइटी के सदस्यों को जब भी समय मिलता है वे समाज में अपना योगदान देते रहते है जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। वृद्ध आश्रम के संचालकों ने सोसाइटी के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। दीया सोसाइटी की यह पहल दीपावली पर सेवा, संवेदना और सौहार्द का सुंदर उदाहरण बनी।