स्कूल के बच्चों से भरी बस पलटी, बच्चों में मची चीख पुकार, कई बच्चे घायल School Bus Accident
![]() |
School bus Accident |
आये दिन राज्य में सड़क हादसे की खबर सामने आते रहती है। आज ऐसे ही दिल दहलाने वाली खबर हल्द्वानी से आ रही है। बता दें कि एक निजी स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार हो गयी है । मोटाहल्दु क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवरिया में गुरुवार तड़के एक निजी स्कूल की बस हादसे की शिकार हो गई । बारिश के बीच बच्चों को लेकर आ रही निजी विद्यालय के बस अचानक पलट गई ।बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार करीब 15 बच्चों को चोट आई है वहीं परिचालक का पैर फैक्चर हुआ है। उन्हें उपचार के लिए दूसरी बस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7:20 बजे पदमपुर देवरिया स्थित निजी स्कूल बीएलएमटी (BLMT) की बस आ रही थी तभी बस जैसे ही जयपुर वीजा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी तो कुछ दूरी पर सामने से आ रही एक अन्य निजी स्कूल के वाहन को बचाने के चक्कर से चालक बस का नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के किनारे पलट गयी। बस में करीब 36 बच्चे सवार थे। जिसमे से करीब 15 बच्चों की घायल होने की सूचना है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधक ने मौके पर ही दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों समेत परिचालक को अस्पताल भेजा जिनका उपचार चल रहा है। इस हादसे से और बच्चों में भय बना हुआ है।