Header Ad

भाजपा ने बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष और कपकोट ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशियों की घोषणा

भाजपा ने बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष और कपकोट ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशियों की घोषणा

शोभा / भावना


बागेश्वर। पूरे प्रदेश भर में भाजपा ने अपनी प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। विधानसभा कपकोट में भाजपा ने कपकोट ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी समर्थित प्रत्या​शियों की सूची जारी कर दी है। कपकोट ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पार्टी ने भावना शाही को और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शोभा आर्या को पार्टी सम​र्थित प्रत्याशी घो​षित किया है।

बता दे की क्षेत्र पंचायत असों से जीत हासिल करने वाली भावना शाही को अब भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी सौपने की तैयारी में जुट गयी है। ब्लॉक बागेश्वर और गरुड़ में प्रत्या​शियों की सूची जारी करने के लिए अभी पार्टी में मंथन जारी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक किसी भी पद के लिए पार्टी सम​र्थित प्रत्या​शियों की घोषणा नहीं की है। देखना दिलचस्प होगा कि अब कांग्रेस किसे अपना चेहरा बनाकर मैदान में उतारती है और भाजपा बागेश्वर, गरुड़ से ब्लॉक प्रमुख के पद पर किसे अपना चेहरा बनाती है। अब लोगों की नजर इन दो सीटों पर टिकी हुई है।