Header Ad

Bageshwar: स्वतंत्रता दिवस पर बागेश्वर में देशभक्ति का भव्य उत्सव

स्वतंत्रता दिवस पर बागेश्वर में देशभक्ति का भव्य उत्सव

Dm Ashish Bhatgai



बागेश्वर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि स्वतंत्रता अमूल्य है और हर नागरिक अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा एवं ईमानदारी से योगदान देकर देश निर्माण में भागीदार बन सकता है। मुख्य कार्यक्रम नुमाइशखेत मैदान में हुआ, जहां जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों ने देशभक्ति का माहौल और भी जीवंत कर दिया। दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने शिक्षकों की भूमिका और कुली बेगार आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने शहीदों के बलिदान को नमन किया।


जिलाधिकारी ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मतदाता शपथ दिलाई और समानता, ईमानदारी व शोध-आधारित शिक्षा पर बल दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, वृक्ष मित्रों और परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत अधिकारियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।