Header Ad

बड़ी खबर : सेना के जवान की खाई में गिरकर हुई मौत, घर आया था छुट्टी, दौड़ी शोक की लहर

सेना के जवान की खाई में गिरकर हुई मौत, घर आया था छुट्टी, दौड़ी शोक की लहर Virendra Singh Indian army

Virendra Singh Indian Army Chamoli


राज्य के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही हैं जहां सेना के जवान की खाई में गिरने से मौत हो गयी है।  आपको बता दे की मिल रही जानकारी के मुताबिक चमोली जिले क् देवाल विकास खंड के अंतर्गत चौड़ गांव निवासी एक सैनिक छुट्टी पर आया था। भारतीय सेना जवान की खाई में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह वर्तमान में लैंसडाउन स्थित सेना इकाई में तैनात थे। और हाल ही में मंगलवार को ही छुट्टी लेकर अपने गांव लौटे थे। स्थानीय सूत्रें के अनुसार, बुधवार देर शाम वीरेंद्र सिंह किसी अन्य गांव से अपने गांव चौड़ लौट रहे थे। इस दौरान पहाड़ी रास्ते में उनका पांव फिसल गया, जिससे वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। घटना के समय आसपास के कुछ लोगों ने उन्हें गिरते देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। 

अंधेरे और दुर्गम रास्ते के बावजूद ग्रामीणों ने वीरेंद्र सिंह को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय भेजा गया है। वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव के निवासी एवं क्षेत्र के पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों और परिजनों में गहरा दुख व्याप्त है। वीरेंद्र सिंह के निधन पर जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।