Header Ad

Kapkot: कपकोट गाँव को नगर पंचायत में मिलाने पर लोगों का विरोध, सीएम को सौपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपा

Kapkot: कपकोट गाँव को नगर पंचायत में मिलाने पर लोगों का विरोध, सीएम को सौपा ज्ञापन

कपकोट ग्राम प्रधान सीता देवी और बजरंग दल अध्यक्ष कपकोट मनीष कपकोटी के नेतृत्व में कपकोट ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में मिलाने पर विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत को बने करीब 10 साल पूर्ण होने को हैं। अभी तक सही तरह से पैदल मार्ग एवं लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या को देखते हुए विधायक सुरेश गढ़िया ने आश्वासन दिया कि शासन सम्बंधित समस्या के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। जबकि स्थानीय समस्या के लिए प्रशासन को निर्देश दिये जाएंगे। जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा कपकोटी, पूर्व उप ग्राम प्रधान महिमन सिंह कपकोटी, पूर्व ग्राम प्रधान गणेश उपाध्याय, सामाजिक सेवक मनोज कपकोटी, गजेंद्र कपकोटी, विनोद कपकोटी, परवीन कपकोटी, पूर्व सभासद गिरीश जोशी, सभासद सुंदर देव, सामाजिक सेवक प्रकाश देव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन कपकोटी, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री परवीन कपकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता मान सिंह कपकोटी, आदि लोगों ने नगर पंचायत का विरोध करते हुए और ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में मिलाने का विरोध किया।

नगर  पंचायत में लगाने वाला भवन टैक्स और  दुकान पर लगने वाले टैक्स और मंडलसेरा कपकोट मे बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध भूमिगत रास्ते बनाने का विरोध किया और इस संबंध में विधायक कपकोट सुरेश गड़िया के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा गया तथा तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी बागेश्वर को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। कपकोट की जनता ने जल्द से जल्द इस संबंध में कार्रवाई ना होने पर कड़ी आंदोलन करने की चेतावनी सरकार और प्रशासन को दी है।