Header Ad

कपकोट के अग्निवीर प्रदीप फर्त्याल बने सेना के अंग, प्रथम पासिंग आउट परेड में हुए शामिल

Agniveer Pradeep Fartyal

कपकोट के अग्निवीर प्रदीप फर्त्याल बने सेना के अंग, प्रथम पासिंग आउट परेड में हुए शामिल परिवार में ख़ुशी का माहौल

उत्तराखंड के युवा भारतीय सेना में जमकर अपना परचम लहरा रहे हैं। शनिवार को बंगाल इंजीनियर एन्ड ग्रुप रुड़की (BIG) में पासिंग आउट ग्रुप में अग्निवीरों का पहला बैच शामिल हुआ। जिसमें उत्तराखंड के कई अग्निवीर पासिंग आउट में शामिल हुए। वहां मौजूद अधिकारियों ने अग्निवीर जवानों को शुभकामनायें दी। सभी जवान अग्निवीर बैंड  की धुन के साथ परेड करते हुए बीईजी ग्राउंड में पहुँचे। इन्हीं जवानों में जनपद बागेश्वर के हरसीला निवासी प्रदीप फर्त्याल भी शामिल थे। प्रदीप फर्त्याल प्रथम अग्निवीर बैच में पासिंग आउट हो गए हैं। प्रदीप की इस उपलब्धि से उनके परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य हरसीला निर्मला फर्त्याल ने भी प्रदीप को शुभकामनाएं दी।

Agniveer Pradeep Fartyal 

 

हमारी टीम की प्रदीप के चाचा भूपेश फर्त्याल से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदीप फर्त्याल की अपनी शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर से पूरी की। प्रदीप ने रास्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) NCC में भी "सी" सर्टिफिकेट प्राप्त किया था । प्रदीप के पिता पशुपालन विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं वहीं माता कुंती देवी कुशल गृहणी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदीप के दादाजी स्वर्गीय राम सिंह फर्त्याल जिन्होंने भारतीय सेना में सेवा दी थी। प्रदीप परिवार का इकलौता बेटा है और एक बहन है जो महर्षि विद्या मंदिर में से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। ( Agniveer Pradeep Fartayl Passing Out BIG)