Header Ad

पिथौरागढ़ पुलिस Pithoragarh Police ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.. Crime News पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड पुलिस लगातार चुनावी रैलियों के दौरान लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। कि लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों भी पकड़ लिया गया है जिन पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रही है

पिथौरागढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा  चुनाव आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा होटल/ढाबों की सघन चैकिंग करते हुए शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाकर लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में बीते शनिवार को जिला पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी । पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुमित पाण्डे के नेतृत्व में चौकी वड्डा (थाना जाजरदेवल) व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाते हुए जिगर बार वड्डा में छापेमारी कर अवैध रुप से रखी हुई विभिन्न मार्का की कुल  9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त प्रकाश चन्द पुत्र पदम चन्द, निवासी तड़ीगाँव पोस्ट बलतड़ी थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60 आबकारी अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ.नि. सोमेन्द्र सिंह मय हमराही कर्म. गण व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए देवसिंह मैदान के पास स्थित मल्टीपार्किंग को जाने वाले रास्ते से अभियुक्त जीवन बोहरा पुत्र नरजीत बोहरा, निवासी- देवलीकोट जिला बजांग नेपाल, हाल निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ को 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कुल 3 मामलों में 16 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई तथा थाना नाचनी पुलिस द्वारा वाहन चालक मंजीत सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी नाचनी पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।