Header Ad

Kapkot: दूरस्थ गाँव खाती के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेंद्र दानू ने किया PHC अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश..

दूरस्थ गाँव खाती के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेंद्र दानू ने किया PHC अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश..

सफाई देखते हुए दानू


कपकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाला दूरस्थ गाँव खाती अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव 2025 में ग्रामीणों द्वारा युवा नेता राजेंद्र दानू को इस बार ग्राम प्रधान चुना गया है। ग्रामीणों की उम्मीद गाँव के विकास को लेकर इस युवा पर बनी हुई है। राजेंद्र दानू ने गांव की जनता को भरोसा दिलाते हुए आज पहला कदम स्वस्थ को लेकर रखा गया। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह दानू ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्राम पंचायत खाती में P.H.C. अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधित अस्पताल में सफाई, दवाईयां, मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश किया।

निर्देश देते हुए


 साथ ही राजेंद्र दानू ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अन्य कार्यों पर भी नजर रखी जायेगी। इस दूरस्थ गाँव की बहुत बड़ी जिम्मेदारी राजेंद्र दानू को दी गयी है जिस पर दानू को कड़ी मेहनत और लगन के साथ गाँव के विकास को आगे बढ़ाना है। जिससे ग्रामीणों का भरोसा और भी बढ़ते जायेगा।