Header Ad

DJ Song ओ मधुबाला खूब वायरल हो रहा है, सोमचन्द तड़ियाल व अदिति चौहान ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Song Poster

उत्तराखण्डी डीजे गीत ओ मधुबाला खूब वायरल हो रहा है, सोमचन्द तड़ियाल व अदिति चौहान ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

उत्तराखण्ड की संस्कृति को देश विदेश तक पहचान दिलाने में राज्य के लोक गायक, गायिका, अभिनेता -अभिनेत्री, निर्माता निर्देशक समेत कई कलाकार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। डिजिटल इंडिया के दौर में देखते हुए आजकल कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहाँ हर कोई कहीं भी अपनी बोली भाषा का प्रचार प्रसार कर सकता है। इसी को लेकर यूट्यूब पर भी राज्य के कई कलाकारों द्वारा अपनी बोली भाषा संस्कृति को गीतों के माध्यम से देश विदेश तक पहुचाये हैं। इन्हीं कलाकरों में से एक युवा गायक है जिनका हाल ही में एक वीडियो गीत रिलीज हुआ है जी हां हम बात कर रहे हैं विजय प्रकाश की जिनका "ओ मधुबाला" (O Madhubala) वीडियो गीत रिलीज हुआ है। इस गीत को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है। इस गीत को KPG film Production यूट्यूब चैनल पर 27 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया है। इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं।

O Madhubala Video Song Singer vijay prakash

ओ मधुबाला गीत का वर्णन अजय प्रकाश द्वारा किया गया है। इस गीत में DJ वायरस द्वारा बेहतरीन संगीत दिया है। जिनका संगीत सुन कर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इस वीडियो गीत कक शूटिंग राजधानी देहरादून के मसूरी में की गयी । पहाड़ों की रानी मसूरी के कीमाड़ी में गीत को दर्शाया गया है। यह एक डीजे गीत है। जो हर स्टेज शो प्रोग्राम में बज रहा है। वीडियो में सुप्रसिद्ध जोड़ी सोम चन्द तड़ियाल और अदिति चौहान की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वीडियो में चार चांद लगा दिया है। सोम चंद तड़ियाल के कई सुपरहिट वीडियो गीतों में बेहतरीन अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में हमारा हर संभव प्रयास रहा है और आगे भी और बेहतर वीडियो गीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे। डीओपी परवीन ढोंडियाल है जबकि वीडियो एडिटर महेश पाल द्वारा किया गया है। पब्लिक मैनेजर मनीष सती वीडियो निदेशक कांता प्रसाद हैं। अनिल चौहान और संजय भट्ट द्वारा विशेष सहयोग किया गया है।

Video short

ओ मधुबाला गीत के बोल o madhubala song lyrics

ओ मधुबाला जरा नाच घमा घम्म
खुटयूं का घुंघुरू बजेदी छमा छम्म
ओ मधुबाला जरा पिछने देख्याल
ढोलकी बजोणु में नच्याल घमा घम्म

ढोलकी की ताल बल ढोलकी की ताल
तेरा घुंघुरू मधुबाला लगाणा च आग
अरे ई पाली तें पाली ठुमका लगो आज
दुनिया देखी दयो तू यनु मचे दे बबाल
ओ मधुबाला जरा नाच घमा घम्म
खुटयूं का घुंघुरू बजेदी छमा छम्म
ओ मधुबाला जरा पिछने देख्याल
ढोलकी बजोणु में नच्याल घमा घम्म

बल फाड़ी त लाखडा बल लखडो का भरा
बल या रात काटण तेरा ठुमको का सारा
बल ऐजा मधु गेल रमछोल मचोला
ज्वान हो या बुड्या मधु सबुके मचोला
ओ मधुबाला जरा नाच घमा घम्म
खुटयूं का घुंघुरू बजेदी छमा छम्म
ओ मधुबाला जरा पिछने देख्याल
ढोलकी बजोणु में नच्याल घमा घम्म