Header Ad

मोतिमा वीडियो गीत सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल, दर्शन व दीपा की आवाज में हुआ रिलीज़ Motima Video Song Darshan deepa

दर्शन फर्स्वाण व दीपा की आज में खूब वायरल हो रहा है मोतिमा वीडियो गीत दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
Motima song poster

uttrakhand news vaani

कुमाऊँ। वर्तमान में उत्तराखंड संस्कृति की पहचान देश विदेशों तक खूब तेजी से वायरल हो रही है। जहाँ पहाड़ के गीतों के दीवाने आज पूरा उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरा देश हो रहा है। वहीं गीत संगीत के माध्यम से बाहरी राज्यों में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं एक ओर दिन प्रतिदिन कुमाऊनी, गढ़वाली, जौनसारी गीत यूट्यूब पर अपलोड होते रहते हैं जिनमें से कई वीडियो खूब तेजी से वाइरल हो जाते हैं उस गीत को सुन कर सभी सुनने वाले दीवाने हो जाते हैं। आज ऐसे ही एक गीत जो बीते कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। गीत का शीर्षक मोतिमा है।

मोतिमा गीत सुनने के लिए गीत के शिर्षक पर क्लिक करें: Motima Video Song Singer Darshan Farswan Deepa Nagarkoti

इस वीडियो गीत को उत्तराखंड के लोक गायक दर्शन फर्स्वाण व लोकगायिका दीपा नगरकोटी ने अपनी मधुर स्वर में गाया है। इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड करते ही कुछ ही घंटे में हजारों लोगों दे देख लिया था, जो की अभी 1 लाख 10 हजार से भी अधिक लोग देख चुके हैं। यह वीडियो गीत एक पारम्परिक लोक गीत है। जो उत्तराखंड के हसीन वादियों में फिल्मया गया है। इस गीत को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। राज्य के चमोली जनपद के तालवाड़ी, लोल्टी गाँव में इस वीडियो को फिल्मया है।



जिसे स्थानीय लोगों को भी इस वीडियो शूटिंग देख कर उन्हें भी वीडियो गीत रिलीज होने काफी इंतजार था। इस गीत का वर्णन गायिका दीपा नगरकोटी ने किया है। वहीं गीत को केदार स्टूडियो देहरादून में रिकॉर्ड किया गया है। गीत में राकेश भट्ट व पवन गुसाईं द्वारा संगीत दिया गया है। जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देता है। वहीं वीडियो गीत के निर्देशक सोहन चौहान है। वीडियो गीत में वर्तमान सुपरस्टार अभिनेता आकाश नेगी बंटी व अभिनेत्री दीक्षा बड़ोनी बेहतरीन अभिनय किया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। डीओपी और संपादन नवी बर्तवाल द्वारा किया गया है। मोतिमा वीडियो गीत को दीपा नगरकोटी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। वीडियो गीत के निर्माता दीपा नगरकोटी हैं।