Header Ad

Breaking News : गुलदार Guldar के हमले से बची महिला Woman की जान मौके पर पहुँचे ग्रामीण Rural.. पढ़ें पूरी खबर

चंपावत में गुलदार Guldar के हमले से बची महिला Woman की जान मौके पर पहुँचे ग्रामीण Rural..


उत्तराखंड राज्य में आये दिन जंगली जानवरों का आतंक बढ़ते जा रहा है। जिससे आज एक खबर सामने आई है जो कि कुमांऊ के चंपावत जिले की है। जंगल मे घास काटती महिला को गुलदार अचानक सामने नजर आया जिसे देखकर घास काटती महिला बेहोश हो गई। साथी महिलाओं ने महिला को बेहोश हालत में देखते ही गाँव के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गाँव के लोग मौके पर पहुँचे। ग्रमीणों ने महिला को घर पहुचाया जिसको देखते ही महिला की हालात ठीक न होने पर गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया । अब महिला की तबीयत ठीक बतायी जा रही है। गुलदार की नजर एकदम महिलाओं पर नही पहुची जिससे महिलाओं पर कोई हमला नही होते ही बाल बाल बचे। 

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बड़ोली गाँव के पड़गातोला टोक की ये महिलाएं बतायी जा रही है। जो कि घास काटने जंगल गयी हुई थी। ग्रामीणों ने उपवन क्षेत्राधिकारी  बीआर टम्टा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही।